मेरठ में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर पर सो रहे 15 लोगों को कैंटर ने कुचला, 5 की मौत

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। मेरठ में बुधवार की रात सड़क पर मानो मौत दौड़ी। जिसकी चपेट में आए 15 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के भी बढ़े दाम

हादसा रात करीब 11 बजे का है। दिल्ली की ओर से आई एख पार्सल कंटेनर गाड़ी मोहकमपुर में एक होटल पर रुकी थी। हां से गाड़ी चली ही थी कि इसकी चपेट में एक साइकिल सवार आ गया। इससे घबराए चालक ने गाड़ी बेतरतीब ढंग से दौड़ा दी।

इसे भी पढ़ें: चारा घोटाले मामले में अभियुक्त लालू यादव ने आत्मसमर्पण करने से पहले कही ये बात

जैसे ही कंटेनर शॉप्रिक्स चौराहे पर पहुंचा तो यहां एक स्कूटी सवार इसकी चपेट में आ गया। इस पर चालक ने इसकी स्पीड और तेज कर दी। जैसे ही कंटेनर दिल्ली चुंगी पहुंचा तो आगे जा रही मीट से भरी एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करते समय साइड मार दी, जिससे मीट से भरी गाड़ी पलट गई।

इसे भी पढ़ें: 31 अगस्त को चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी