सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के भी बढ़े दाम

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन आसमान छू रहे हैं। आज भी ईंधन की कीमतें बढ़ी हुई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल ने भी 78.30 प्रति लीटर का आकड़ा छू लिया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 81.23 रुपये, चेन्नई में 81.35 और मुंबई में 85.72 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: चारा घोटाले मामले में अभियुक्त लालू यादव ने आत्मसमर्पण करने से पहले कही ये बात

डीजल की बात करें तो इसमें भी रैली जारी है। गुरुवार को इसकी कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इस तरह डीजल एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: 31 अगस्त को चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी

कोलकाता में इसकी कीमत 72.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में इसके लिए आपको 74.24 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 73.88 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ ही इसने नये र‍िकॉर्ड स्तर को छू लिया है।

इसे भी पढ़ें…जब राहुल गांधी ने हार्ट अटैक से जूझ रही महिला के लिए रुकवाया अपना हेलिकॉप्टर