31 अगस्त को चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। अपने आप को शिवभक्त कहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 31 अगस्त को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होंगे। राहुल ने वादा किया था कि, वो कर्नाटक चुनाव के बाद कैलाश की यात्रा पर जाएंगे। जिसके बाद अब जाकर उन्हें भोले बाबा का बुलावा आया है। कहते हैं ना कि बिना बुलाए आप भगवान के दर पर नहीं जा पाते। ठीक यही हो रहा है राहुल गांधी के साथ इतने इंतजार के बाद अब वो कैलाश यात्रा के लिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…जब राहुल गांधी ने हार्ट अटैक से जूझ रही महिला के लिए रुकवाया अपना हेलिकॉप्टर

राहुल गांधी अभी केरल के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। जहां से आने के बाद वो कैलाश की यात्रा के लिए रवाना होंगे। खास बात यह है कि राहुल गांधी इस यात्रा को नेपाल से नहीं बल्कि चीन के रास्ते से करेंगे।

इसे भी पढ़ें: करुणानिधि की विरासत के हकदार बने स्टालिन, बने डीएमके अध्यक्ष

आपको बता दें कि, कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के साथ विमान हादसा हुआ था। उस समय उन्हें भोले बाबा याद आए और उन्होंने ठान ली की कर्नाटक चुनाव के बाद वो कैलाश की यात्रा पर जाएंगे। गुजरात चुनाव के दौरान राहुल खुद को जनेऊधारी हिंदू, शिवभक्त बता चुके हैं। राहुल रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, जो गुजरात मे प्रचार के आख़िरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र भी आई थी।

इसे भी पढ़ें: अमर सिंह ने जमकर बोला आजम खान पर हमला, कही ये बात