ऑपरेशन विश्वास- पुलिस को मिल रही है सफलता

by TrendingNews Desk

शरब बेचने वालों और पीने वालें के खिलफ पुलिस का अभियान जारी है|ऑपरेशन विश्वास के तहत चलाए गए अभियान के तीसरे दिन पुलिस जिले भर से करीब 100 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी| गिरफ्तार लोगों के पास से  पुलिस ने 370 लीटर और 1050 पाउच देसी शराब,1000 बोतल अंग्रेजी शराब,एक किलो गांजा,और हथियार भी बरामद किए|

सबसे ज्यादा गिरफ्तारी धनरुआ थाना इलाके से हुई| एसएसपी ने बताया कि शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा| पुलिस ने गुरुवार को 105 और शुक्रवार को करीब 157 लोगों को अवैध शराब रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था| इनके पास से भी पुलिस ने हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया था| पालीगंज इलाके में पुलिस ने तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा| दानापुर इलाके में नौ शराबियों को गिरफ्तार किया गया| मोकामा में दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई|

महादलितों ने शराब का धंधा नहीं करने की ली शपथ

धनरुआ प्रखंड को शराब मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर छाती गांव में शराबबंदी के पक्ष में जागरुकता सभा की गई| इस मौके पर छाती मुसहरी के रहने वाले 31 महादलित परिवारों ने शराब न बनाने,न बेचने और न पीने की शपथ ली|