बढ़ सकता है रेल किराया!

by TrendingNews Desk

रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिनों में बुरी खबर आने  वाली है|सरकार आर्थिक सुघारों को लागू करने के सिलसिले में रेलवे के किराए में 10-12 फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है|इसकी घोषणा अगले महीने किसी भी समय की जा सकती है|रेल किराया सभी श्रेणियों में बढ़ सकता है|अगर रेल किराया बढ़ता है तो मोदी सरकार बनने के बाद रेल किराए में दूसरी बार बढ़ोतरी होगी|हालांंकि 16 मई 2014 को यूपीए सरकार के तत्कालीन रेल  मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी श्रेणियों में रेल किराया बढ़ाने की घोषणा की थी|लेकिन बाद में वो फैसला वापस ले लिया गया था|मोदी सरकार आने के बाद पूर्व रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने 16 जून 2014 को इसे लागू किया था|

रेल मंत्री सुरेश प्रभु और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नए साल की शुरुआत में इस बात का संकेत दे दिया था|सरकार का तर्क है कि सुविधाओं के बदले रेल किरायों में वृद्दि जरुरी हो गया है|वैसे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि रेल मंत्रालय राजधानी,शताब्दी और दूरंतो में लागू फ्लैक्सी किराए को पूरी तरह खत्म कर सकती  है|