सूबे में सबको आवास देने की योजना होगी लागू

by TrendingNews Desk

राज्य में सबको आवास मिलने के प्रावधान के तहत राज्य सरकार ने सबके लिए आवास योजना के दूसरे चरण में 25,221 आवास निर्माण की अनुमति दी है| इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 31 नगर निकायों के लिए 149 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है| केंद्र सरकार की एचएफए योजना के तहत 2022 तक देश के शहरों में रहने वाले सभी आवासहीन परिवारों को मकान मुहैया कराया जाना है| इस योजना के तहत कम से कम 30 वर्ग मीटर जमीन लाभार्थियों को होना चाहिए| योजना के मुताबिक आवास में दो बेडरुम,एक शौचालय और एक किचन बनाना अनिवार्य है| यह योजना 75 और 25 के अनुपात में निर्माण के अलग-अलग स्टेज में कुल 2 लाख रुपए लाभार्थी को मिलने वाले हैं| इसके तहत 1.50 लाख रुपए केंद्र सरकरा,जबकि 50 हजार रुपए राज्य सरकार और बाकि राशि लाभुक खुद लगाएंगे|