शराब माफियाओं से मुठभेड़ का मामला, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on
मुजफ्फरपुर

समस्तीपुर :  जिले में काम में लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किये जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों में कृष्ण कुमार, प्रेम प्रकाश आर्या, रामपुकार मंडल, सुजीत कुमार एवं श्रीनिवास राउत हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों को बीती रात निलंबित कर दिया गया।

क्या है मामला…?

दरअसल यह पूरा मामला बीते 27 नंबवर को इंदवारा गांव में अवैध शराब कारोबारियों और पुलिस के बीच हुई एक मुठभेड़ से जुड़ा है। इस एनकाउंटर में सैन्य बल के जवान अनिल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, और एक अन्य पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए थे। इस वारदात के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिये थे। जांच में इन सभी पुलिसकर्मियों को मुठभेड़ के दौरान काम में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। इसी आरोप में इन पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी एवं दोषी पाये जाने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें – सुशील मोदी पर मानहानि का केस दर्ज, 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग