शराब माफियाओं के घर जब्त हों-सीएम

by TrendingNews Desk

राज्य में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ अहम बैठक की|इस बैठक में जिलों के डीएम,एसपी,कमिश्नर और डीआईजी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शराबबंदी कानून को बेहतर तरीके से लागू करने को लेकर समीक्षा की गई|बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही| उन्होंने कहा कि इस कानून को तोड़ने वाला कोई बी बख्शा नहीं जाए|मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा कि इस राज्य में ना कोई शराब ला सके और ना ही कोई पी सके|साथ ही शराब माफियाओं के घरों को जब्त कर उसे नीलाम करने की भी बात कही|

सीएम  इस बैठक में बोलते हुए कहा कि बिहार के लोक शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन कुछ लोग इस सिस्टम को  तोड़ना चाहते हैं| करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि हर हाल में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए|जिलों के डीएम और एसपी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि राज्य में शराब कैसे आ रही है|साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इस मामले में सूचना एकत्र करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें|जिस वाहन से शराब लायी जा रही है उसे भी जब्त कर उसे नीलाम करें|