पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

by TrendingNews Desk

राजधानी के एक अस्पताल में शराब पार्टी और दूसरी जगहों पर शराब बेचने के मामले में जक्कनपुर थाना के मुंशी सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिय गया है| एसएसपी मनु महाराज ने आईजी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की| इससे पहले रविवार रात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था| जक्कनपुर थाने में 30 पुलिसकर्मी थे| इनमें 10 दारोगा और एसएसआई,20 हवलदार,सिपाही और मुंशी थे|  इससे पहले 3 फरवरी को भी शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बेउर थााने की पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया था| बाद में कई पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया था| इस मामले पर एसएसपी ने बताया कि मीठापुर इलाके के एक अस्पताल में शराब पीते हुए 5 लोगों को पकड़ा गया था इसे लेकर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था| ये पांचो लोग अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ही शराब की पार्टी कर रहे थे| फिलहाल पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है|  पुलिस की छानबीन में ये पता चला था कि थाने के कई कर्मियों की मिलीभगत से इलाके में शराब बेची जाती थी| शराब बरामदगी को लेकर भी थाने में लापरवाही बरती जाती थी| इसको देखते हुए जोनल आईजी के आदेश पर सारे कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया|