सूबे में 3500 प्लस टू स्कूलों में 7 फिजिक्स शिक्षक !

by TrendingNews Desk

बीजेपी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सूबे में शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर चौंकाने वाली बात बतायी है| सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के 3500 सरकारी प्लस-टू स्कूलों में फिजिक्स के केवल सात शिक्षक हैं| मोदी ने कहा कि ये सारे शिक्षक पटना जिले में पोस्टेड हैं| उन्होंने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के शेष 37 जिलों में फिजिक्स की पढ़ाई बिना शिक्षकों के हो रही है| उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर इंटर साइंस की परीक्षा में 4 लाख 51 हजार से ज्यादा छात्र फेल हुए तो क्या नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए?