सीबीआई मामला: तेजस्वी का अमित शाह पर वार, कही ये बात

by Mahima Bhatnagar
tejaswi yadav

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए सीबीआई मामले पर ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। तेजस्वी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें: सीबीआई की इतनी फजीहत तो अक्षय कुमार की मूवी में भी नहीं हुई

तेजस्वी ने मंगलवार को धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी सरकार साढ़े चार साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी ही की। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि उनके द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए जा सके। पीएम मोदी और उनकी सरकार ने सिर्फ अच्छे दिन के नाम पर लोगों को ठगा है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीबीआई की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कि।

इसे भी पढ़ें: रालोसपा ने सोमवार को किया बिहार बंद, महागठबंधन का मिला पूरा समर्थन

उन्होंने कहा कि सीबीआई को सही में अपना काम करना है तो वह अमित शाह के घर पर छापेमारी करे। अमित शाह के बेटे से पूछताछ करे। लेकिन वह ऐसा नहीं करेगी।बता दें कि ममता बनर्जी के धरने को विपक्ष का पूरा समर्थ मिल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के धरने को अपना समर्थन देने की बात कही थी। ममता बनर्जी केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के गलत इस्तेमाल के खिलाफ बीते रविवार से ही धरने पर बैठी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: जदयू और लोजपा ने कांग्रेस द्वारा की गई रैली को बताया फ्लॉप, इतने पैसों में जुटी लोगों की भीड़