कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज निकाले गए सुरक्षित

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग का आतंक देखने को मिला। यह आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने में जुट गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचकर समाप्त हुई किसान क्रांति यात्रा, वापस लौट रहे हैं घर

आग पर काबू पाने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगातार काम चल रहा है। अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है। उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है। वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार से गाजियाबाद पहुंचा किसानों का मार्च, दिल्ली के बॉर्डर हुए सील

आपको बता दें कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। यह 1948 में स्थापित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: फिर पड़ी महंगाई की मार, सीएनजी और एलपीजी के बढ़े दाम, जानें कीमत