अटल बिहारी वाजपेयी के हालत गंभीर, दुआओं का दौर जारी

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 36 घंटों में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, थोड़ी देर में एम्स की ओर से वाजपेयी का नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, अस्पताल पहुंचे कई नेता

अटल जी की सेहत के लिए ग्वालियर में छात्रों ने उनके स्वस्थ होने के लिए गुरूवार सुबह हवन पूजन किया। इसी तरह दिल्ली के एम्स के बाहर भी बीजेपी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। समर्थक पूर्व पीएम के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में दिखे राहुल गांधी, मिली थी पीछे की जगह

वहीं वाजपेयी की नाजुक तबीयत को लेकर उनकी भांजी कांति मिश्रा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर से उनके फिर से भाषण देने के लिए प्रार्थना कर रही हूं। हमारा परिवार उस छवि को कभी मिटा नहीं सकता जो हमारे दिमाग में बन चुकी है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया इन-इन बातों का जिक्र