पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया इन-इन बातों का जिक्र

by Mahima Bhatnagar

पीएम मोदी ने 5वीं बार लाल किले पर झंड़ा फहराया। देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज देश में नई उमंग और ऊर्जा जगी।

इसे भी पढ़ें: LIVE: लाल किले से पीएम मोदी का भाषण

भाषण में किया इन-इन बातों का जिक्र

  • संसद के दोनों सदनों के सत्र खत्म हुए हैं, हमारे कोशिश है कि सदन से हमने देश में सामाजिक व्यवस्था के न्याय को आगे बढ़ाने का काम किया है
  • ओबीसी आयोग को हमने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें बराबरी का हक दिया है
  • आज देश में कई जगह अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कई जगह बाढ़ के हालात हैं।जहां पर भी मुसीबत है वहां सरकार सहायता कर रही है
  • जलियांवाला बाग कांड को सौ साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं
  • आज देश में 125 करोड़ हिंदुस्तानी नया देश बनाने में जुटे हैं
  • आज देश में शौचालय बनाने, गांव में बिजली पहुंचाने, गरीबों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने की रफ्तार सबसे तेज हुई है
  • हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों के दांत खट्टे किए
  • सेना आपदा में कर रही है लोगों की सहायता
  • कठिनाइयों के बावजूद कारोबारियों ने जीएसटी को स्वीकारा
  • भाषण में किसानों को बढ़े हुए एमएसपी मिलने का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हमने पुरानी मांग को पूरा किया जीएसटी लागू किया गया है
  • आज अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ा
  • आज दुनिया कह रही है कि सोया हुआ हाथी अब जग चुका है और दौड़ने के लिए तैयार
  • भारत के पासपोर्ट की बढ़ी ताकत
  • देश में नॉर्थ ईस्ट से हमेशा अच्छी खबरें आ रही हैं, पहले ऐसी खबरें आती थीं जो कोई पढ़ना नहीं चाहता था, पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों की चर्चा होती थी, लेकिन अब छोटे शहर-गांव भी अहम रोल निभा रहे हैं
  • देश में अभी तक 13 करोड़ मुद्रा लोन दिए जा चुके हैं, जिनमें 4 करोड़ वो लोग हैं जिन्होंने जिंदगी में पहली बार कोई लोन लिया है
  • देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की गति बढ़ी है
  • 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे, तब या उससे पहले देश का कोई भी बेटा या बेटी अतंरिक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर जाएंगे चाहे चांद हो या मंगल अब हम मानवसहित गगनयान लेकर जाएंगे ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा
  • आयुष्मान भारत की योजना के तहत 10 करोड़ परिवार को लाभ मिलेगा करीब 50 करोड़ नागरिकों को 5 लाख रुपए देने की सालाना हेल्थकेयर सुनिधा की योजना है, 25 सितंबर यानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से योजना पूरे देश में लागू होगी
  • देश में आज भी महिला शक्तियों को चुनौतियां देने वाली राक्षसी प्रवृति की मानसिकता वाले लोग गलत काम कर रहे हैं, बलात्कार काफी पीड़ा दायक है समाज को इससे मुक्त कराना होगा, पिछले दिनों मध्यप्रदेश में बलात्कार के आरोपी को पांच दिन में फांसी की सज़ा दी गई
  • पीएम बोले कि तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है, हमने इस सत्र में इसको लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं