बिहार के बाहर आमने-सामने होंगे चाचा-भतीजा

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। वही 12 मई को कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों के लिए मतदान की तारीख निर्धारित की गयी है। जबकि 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव आमने-सामने होंगे। नीतीश कुमार जहां अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लिए प्रचार करेंगे तो वहीं तेजस्‍वी कांग्रेस के समर्थन में और भाजपा व जदयू के खिलाफ प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें – देशी शराब और ताड़ी से जुड़े गरीब कारोबारी पर 840 करोड़े रुपये खर्च करेगी बिहार सरकार

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू 35 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतार रही है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के स्‍टार प्रचारक चुने गए हैं। जदयू के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार इस महीने के अंत में या अगले महीने के पहले सप्‍ताह में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जयेंगे। पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 20 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी की है। उम्‍मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – चीन के दो दिवसीय दौरे पर वुहान पहुंचे पीएम मोदी,आज होगी शी-जिनपिंग से मुलाकात

वहीं, राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्‍वी यादव का नाम कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में शामिल है।

यह भी पढ़ें – उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात

राजद प्रवक्‍ता शक्ति सिंह यादव के अनुसार, वे जल्‍द ही विधानसभा चुनाव में प्रचार करने कर्नाटक जायेंगे।