अहमदाबाद में गिरी चार मंजिला इमारत, 1 की मौत कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। अहमदाबाद में रविवार देर शाम ओढवा इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। जिसमें दबकर एक 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं, वहीं 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अब तक मलबे में और कितने लोग फंसे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस के गवाह की संदिग्ध मौत, राहुल गांधी दिया यह जवाब

गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा स्थानीय दमकल विभाग की टीमों को मलबे से लोगों को निकालने के लिए तैनात किया गया है। इमारत चार मंजिला थीं। उन्होंने कहा कि टीमें अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रही है कि लोगों को जल्द से जल्द निकाल लिया जाए। इसके लिए वो आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार पहुंचा पूर्व पीएम का अस्थि कलश, राज्य की सभी नदियों में किया जाएगा प्रवाहित

आपको बता दें कि, जो इमारत गिरी है वो काफी पुरानी है। उसमें दरार आने पर लोगों को उसे खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया था। एक दिन पहले यानि शनिवार को यह इमारत खाली कराई गई थी। इसके बावजूद कुछ लोग इमारच में फिर से चले गए थे।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के वलसाड पहुंचे पीएम मोदी, रैली को कर रहे हैं संबोधित