फिर से रसोई गैस की कीमत में वृद्धि

by TrendingNews Desk

जी हाँ! फिर एक बार तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस की कीमत में इजाफा किया गया है। 14.2 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर अब सात रुपये महंगा होकर 822.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसका मूल्य 815.50 रुपये था। वही 19 किलो वाला कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 10.50 रुपया अधिक मूल्य चुकाना होगा। इसकी कीमत बढ़कर 1451.00 रुपये हो गई है। अब तक इसकी कीमत 1440.50 रुपये थी। नई दरें एक दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-यात्री गण कृपया ध्यान दे ! जानिए कोहरे की वजह से रद्द ट्रेनों की सूची

अब तक दो तीन महीनो से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सितंबर माह में भी गैर रियायती और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में क्रमश: 48 रुपये, और 77 रुपये वृद्धि हुई थी। इसी तरह से अक्टूबर में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 722.00 रुपये थी। 93.50 रुपये की वृद्धि के बाद नवंबर में इसकी कीमत 815.50 रुपये हो गई थी। वही 19 किलो वाले कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अक्टूबर में 1293.50 रुपये थी। 147 रुपये वृद्धि के साथ नवंबर में इसकी कीमत 1440.50 रुपये हो गई थी।