यात्री गण कृपया ध्यान दे ! जानिए कोहरे की वजह से रद्द ट्रेनों की सूची

by TrendingNews Desk

ठण्ड मौसम का असर सीधा यातायात को प्रभावित करता है। जिसका सीधा असर हम हवाई जहाज और ट्रेन जैसे परिवाहनो  पर देख सकते है। अगर दोनों की बात करे तो ज्यादा असर ट्रेन परिचालन पर ही पड़ता है। बढ़ते जाड़े से हुए घने कोहरे को  देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन की वजह से  रेलवे ने 1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची :

13119 सियालदह दिल्ली ए. 3 दिसंबर से 11 फरवरी तक

13120 दिल्ली सियालदह एक्स 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक

13257 दानापुर आनंदविहार जनसाधारण ए.1 दिसंबर से 13 फरवरी तक

13258 आनंदविहार दानापुर 2 दिसंबर से 14 फरवरी 2018 तक

14003 नई दिल्ली मालदा टाउन 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक

14004 नई दिल्ली मालदा टाउन 3 दिसंबर से 11 फरवरी तक

15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा 1 दिसंबर से 24 फरवरी 2018 तक

15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा 30 नवंबर से 23 फरवरी 2018 तक

 

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें :

12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्स लखनऊ से हरिद्वार के बीच 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक

12370 हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्स 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक हरिद्वार से लखनऊ के बीच

13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर तूफान 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक आगरा कैंट से श्रीगंगानगर के बीच

13008 श्रीगंगानगर हावड़ा तूफान एक्स 3 दिसंबर से 15 फरवरी तक श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक

यह भी पढ़ें-हां हम ‘गुंडे-मवाली’ हैं, हमारी पार्टी गुंडा-मवालियों की पार्टी है: राबड़ी

परिचालन के दिनोंं में कमी कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची 

12024 पटना हावड़ा जनशताब्दी 7 दिसंबर से हर गुरुवार को 8 फरवरी तक रद रहेगी। इसी तरह 12023 पटना हावड़ा भी प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी। 12365-66 पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 9 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी।

12393 संपूर्ण क्रांति पटना से दिल्ली के बीच 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं 12394 दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति 7 दिसंबर से 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी।

12561-62 जयनगर-दिल्ली-जयनगर 7 से लेकर 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को अप में तथा शुक्रवार को डाउन में रद रहेगी।

12331 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्स प्रत्येक मंगलवार को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक एवं 12332 हावड़ा जम्मूतवी को 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रखा जाएगा।

12333 विभूति एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 12334 विभूति एक्स को प्रत्येक बुधवार को रद रखा जाएगा।

13133 सियालदह वाराणसी 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद रहेगी

13134 वाराणसी सियालदह 8 दिसंबर से 16 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी।

 

13413 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का ए. 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक प्रत्येक सोमवार को रद रहेगी।

13414 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का ए. 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक प्रत्येक प्रत्येक बुधवार को रद रहेगी।

इसी तरह 13483-13484 को क्रमश: प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को रद रखा जाएगा।

12331 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्स प्रत्येक मंगलवार को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक एवं 12332 हावड़ा जम्मूतवी को 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रखा जाएगा।

12333 विभूति एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 12334 विभूति एक्स को प्रत्येक बुधवार को रद रखा जाएगा।

13005 पंजाब मेल को 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को एवं 13006 को 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद रखा जाएगा।

13049 अमृतसर एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 13050 हावड़ा एक्स को 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रखने का निर्देश दिया गया है।

22405 भागलपुर आनंदविहार गरीब रथ 7 दिसंबर से 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरूवार को रद रहेगी।

22406 आनंदविहार भागलपुर गरीब रथ 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद रहेगी।

वही  पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर न होकर कानपुर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेर-भरतपुर होकर अप व डाउन में चलेगी।