बिहार के मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, आईसीयू में तैर रहीं हैं मछलियां

by Mahima Bhatnagar

पटना। पटना में बीते दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण यहां के एक अस्पताल के कुछ वार्ड सहित आईसीयू में पानी भर गया। जिसमें मछलियां तैरती दिखाई दी। पानी इतना ज्यादा भर गया है कि मरीजों को इससे काफी परेशानी हो रही है। डॉक्टर्स से मिली जानकारी के अनुसार, जलजमाव को देखते हुए आईसीयू के मरीजो को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, और पंप की मदद से पानी को बाहर निकालने का काम भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा पानी, अलर्ट जारी

आपको बता दें कि, अस्पताल के वार्ड में करीब घुटने-घुटने भर तक का पानी भरा हुआ है, जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रही तो बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, हरतरफ बम-बम भोले के जयकारे

आईसीयू वार्ड की एक नर्स ने भी जलभराव के कारण मरीजों के इलाज में हो रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम भी बीमार पड जाएंगे। आप यहां हुए जलभराव में मछली के तैरने के साथ कभी कभी बिच्छु और सांप भी तैरते हुए पा सकते हैं।’