तेजस्वी यादव ने लगाया सीएम नीतीश कुमार पर आरोप, कही ये बात

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। तेजस्वी यादव वैसे तो हर बार बिहार के सीएम पर जवाबी हमला करते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर उनकी जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने इसके लिए पुख्ता प्रमाण भी दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा की जल्द होगी एग्जिट, सीट शेयरिंग का नया फॉर्मूला तय!

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम आवास तीन ओर से मेंन रोड से घिरा है, नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है फिर भी सीसीटीवी कैमरा नेता प्रतिपक्ष की और लगाया गया है। तेजस्वी यादव ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझ पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: आज बिहार दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

तेजस्वी ने गुरुवार की सुबह-सुबह ही इस मुद्दे को लेकर ताबड़तोड़ ट्वीट किया। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा की बिहार में पटना में ताबतोड़ क्राइम हो रहा है बिहार की तो बात ही छोड़ दीजिए। लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने विपक्ष के नेताओं पर नजर बनाए हुए हैं। तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद सियासी हमला लाजमी है। देखना है कि जेडीयू इस मुद्दे पर कैसे पलटवार करती है।

इसे भी पढ़ें: महिला के पेट में मिला चूड़ी, कंगन सेफ्टी पिन और मंगलसूत्र