… नहीं रहे दक्षिण राजनीति के पितामाह करूणानिधि

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दक्षिण राजनीति के पितामाह करुणनिधि हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। करूणानिधि के निधन की खबर से हर तरफ शोक की लहर है।

इसे भी पढ़ें: करूणानिधि का हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर

तमिलनाडू में उनके समर्थक अपने पितामाह के जाने का दुख बर्दाश नहीं कर पा रहे हैं। वो अभी भी एक बात दोहरा रहे हैं कि हमारे करुणानिधि को वापस कर दो भगवान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता रजनीकांत समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि करुणानिधि को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना करुणानिधि के अनगिनत समर्थकों और परिजनों के साथ है। भारत और खासकर तमिलनाडु उनको हमेशा याद रखेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

इसे भी पढ़ें: डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक

मोदी ने कहा, ‘मुझे करुणानिधि से कई अवसरों पर मिलने का अवसर मिला। उनको पॉलिसी की अच्छी समझ थी और वो समाज कल्याण के कार्यों पर जोर देते थे। वो लोकतंत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध थे। आपातकाल के खिलाफ उनका कड़ा विरोध हमेशा याद किया जाएगा।’