बिहार पहुंचा पूर्व पीएम का अस्थि कलश, राज्य की सभी नदियों में किया जाएगा प्रवाहित

by Mahima Bhatnagar

पटना। दिवगंत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश बुधवार दोपहर पटना पहुंचा। यह कलश प्रदेश बीजेपी कार्यालय में लोगों के लिए दर्शन के लिए रखा गया है। उसके बाद आज इसे बिहार के विभिन्न क्षेत्रो में ले जाया जा रहा है। जहां राज्य के विभिन्न हिस्सों में उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के वलसाड पहुंचे पीएम मोदी, रैली को कर रहे हैं संबोधित

आपको बता दें कि, यह अस्थि कलश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बिहार लेकर पहुंचे। जहां सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद अस्थि कलश को एक रथनुमा वाहन से पार्टी प्रदेश मुख्यालय ले जाया गया। इस यात्रा में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के तेवर, मूसलाधार बारिश, सड़को पर भरा पानी

पीएम मोदी ने सौंपे अस्थि कलश

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे थे।

इसे भी पढ़ें: आज दुनियाभर में मनाई जा रही है ईद-उल-अजहा