जेडीयू ने रखी बीजेपी के सामने 17 सीटों की मांग!

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू ने बीजेपी से लोकभा चुनावों में 17 सीटों की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना: झूठी शान के कारण पिता ने उजाड़ी बेटी की दुनिया, पति की करवाई हत्या

गौरतलब है कि, नीतीश कुमार ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अमित शाह से 17 सीटों की मांग रखी है। खबर यह भी है कि हाल ही में जेडीयू से अपनी सियासी पारी का आगाज करने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशओर ने भी नीतीश कुमार के बाद अमित शाह से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयवेज की फ्लाइट में सवार यात्रियों के नाक-कान से निकलने लगा खून, जानें क्यों

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 40 सीटों में से 22 पर जीत दर्ज की थी जबकि एनडीए ने 31 सीटें जीती थीं। उस समय जेडीयू NDA का हिस्सा नहीं था और अलग चुनाव लड़ते हुए उसे केवल 2 सीट ही हासिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक घटना: भाई बना हैवान, 2 साल कर बहन को रखा कैद