कविता संग्रह: कौन था सबसे पहला प्यार

by TrendingNews Desk
कविता संग्रह

याद है तुमको पहला-पहला प्यार
बोलो मेरे यार
अंगुली पकड़ के दादी ने जब कदम चलाए पहली बार
और कंधे पर ले दादाजी जब लगे दिखाने ये संसार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
गोद उठाए चली थी दीदी, भईया ने थामे थे हाथ
चाचा लेकर टॉफी पहुंचे, बुआ खिलाए कर मनुहार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
पेट पर चढ़ के मां के कूदे, पापा बने घोड़ा सवार
मामा-मामी की पुचकार या नाना-नानी की दुलार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
छोटी हथेली में शक्कर भर ली और चुराए थे अचार
चाची ने जब कलफ डाल डालकर पहना दिए कुर्ता-सलवार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
कान खींच दिए कुतिया के, गली में खेले बिल्ली के संग
गइया के बछड़े संग खेला, तितली पकड़ी रंग-बिरंग
ताखे में गौरैया बोली, कोयल कूक करे पुकार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
गिल्ली-डंडा खेले जिन संग, छुपम-छुपाई के सब यार
पहली कक्षा के साथी सब या दसवीं के राजकुमार
इंटर वाली गोरी सुंदरी या बीए वाली सायकिल सवार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
रिश्तेदारी वाला गबरु या पड़ोस का पढ़ाकू कुमार
घर आता-जाता कोई या दूर का कोई राज़दार
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार
दफ्तर मे जिसकी खातिर पहुंचे
मेले में था इंतजार
मॉल-मार्केट साथ घूमे थे,मूवी देखी थी कई बार
या फिर जो हर मुश्किल में था साथ
साथ रहा दुख-दर्द में जो
बोलो कौन था सबसे पहला प्यार 

 

वरिष्ठ पत्रकार असित नाथ तिवारी के ब्लॉग से..

और अधिक कविताओं के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.