मीसा की जमीन खरीद की जांच हो-रविशंकर प्रसाद

by TrendingNews Desk

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मीसा भारती के कथित जमीन घोटाले को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गंभीर मामला बताया है| उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए नामांकन में इस बारे में जानकारी छिपाना एक गंभीर मामला है|रविशंकर प्रसाद ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और कहा कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद उनसे अपेक्षा थी कि वो और उनका परिवार भ्रष्टाचार से बचेंगे| लेकिन उन्होंने इससे कोई सबक नहीं सीखा| उन्होंने कहा कि मीसा भारती के जमीन खरीद कर करोड़ों में बेचने के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए| उन्होंने आरोप लगाया कि बीजवासन में कथित तौर पर 50 करोड़ की जमीन 1.4 करोड़ में खरीदी गई| मिशेल पैकर्स कंपनी बनाकर उसके 10 रुपए के शेयर को 90 रुपए में बेचे गए और एक महीने में ही वे मात्र एक रुपए में खरीद लिए गए| इस कंपनी में कथित तौर पर 80 फीसदी शेयर राबड़ी देवी और 15 फीसदी तेजस्वी यादव के नाम हैं|

रविशंकर प्रसाद ने इसल मामले को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि एक तरफ विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कथित सेक्युलर जमावड़ा कर रहा है| वहीं उसके एक प्रमुख और उनका परिवार भ्रष्टाचार,अपराध और घोटालों के नए खुलासों के साथ सामने आ रहा है|