नतीजों से पहले राहुल का ट्विटर पर कार्यकर्ताओं को संदेश- 24 घंटे महत्वपूर्ण, सतर्क और चौकन्ना रहें

by Madhvi Bansal
Rahul gandhi

लोकसभा चुनाव 2019 के लगभग 90 %  एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने के अनुमान दिखाए जा रहे है जिसके बाद से लगातार विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल कर रहे है | मंगलवार को कांग्रेस, सपा तृणमूल और बसपा समेत सभी 22 विपक्षी दलों ने एकसाथ मिलकर चुनाव आयोग से मुलाकात करके मांग की कि वीवीपैट का मिलान बाद में न होकर गिनती से पहले हो, विपक्ष सभी जगहों पर सभी वीवीपैट और ईवीएम का मिलान करने पर भी जोर दे रहा था लेकिन इस पर चुनाव आयोग ने इंकार कर दिया| चुनाव आयोग ने केवल 5 ईवीएम और वीवीपैट हर विधानसभा से मिलाने के लिए कहा है| चुनाव आयोग के 5 वीवीपैट मिलान के निर्णय पर गुलाम नबी आजाद ने कहा की अगर विधानसभा क्षेत्र के 5 पोलिंग स्टेशनों में कहीं भी गड़बड़ी होती है तो सभी वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना चाहिए |

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने किसके डर से बनारस सीट से वापस लिया नाम?

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सतर्क हैं कारण विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी होने की आकांशा जता रहा है | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से सतर्क और चौकन्ना रहने को कहा है उन्होंने कहा अगले 24 घंटे हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं अपने आप पर और अपनी पार्टी पर विश्वास बनाए रखें, आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी |

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

गिनती की पूरी सीसीटीवी कवरेज रहेगी- चुनाव आयोग

मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा की ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है ,चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया और टीवी पर दिखाई जा रही न्यूज़ को पूरी से नकार दिया है उन्होंने कहा दिखाई गयी ईवीएम का चुनाव इस्तेमाल हुई ईवीएम से कोई लेना देना नहीं है | चुनाव में उपयोग हुई ईवीएम बिलकुल सुरक्षित है और केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल की निगरानी में स्ट्रॉन्ग रूम में रखी हुई एक-एक ईवीएम बिलकुल सुरक्षित है, आप लोग निश्चिन्त रहे | 23 मई को होने वाली वोटों की गिनती शुरू से लेकर आखिरी तक सीसीटीवी कैमरा में कवरेज किया जाएगा जिससे कही भी कोई गड़बड़ी न हो पाए।