एनडीए के हरिवंश सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह ने सबको पीछे छोड़ जीत पर अपना कब्जा कर लिया है। उन्होंने विपक्ष की ओर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी। हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के पक्ष में कुल 105 वोट पड़े।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रेजश ठाकुर का महिलाओं ने किया ये हाल

जैसे ही राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने हरिवंश सिंह की जीत का ऐलान किया पीएम मोदी ने तुरंत उनकी सीट पर जाकर उन्हें बधाई दी। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें जीत की बधाई दी, और जनता के मुद्दों पर साथ काम करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर दलितों का भारत बंद कैंसिल, लेकिन देशभर में प्रदर्शन रहेगा जारी

बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कही यह बात

पीएम मोदी ने हरिवंश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि, आप कलम के धनी हैं, आपने पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है। आप हमेशा गांव से जुड़े रहे हैं, इसलिए आप हमेशा जनता के हित काम करें ऐसी हमारी कामना है।