उड़ान भरने के 12 मिनट बाद क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान, कोई हताहत नहीं

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। यह हादसा देवरिया के पास हुआ है। जिसमें की हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को राजस्थान में जोरदार झटका, जसंवत सिंह के बेटे थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस के जवान भई मौके पर पहुंच गए। वायुसेना की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह जोधपुर से एख मिग 27 विमान ने नियमित उड़ान भरी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि, मिग-27 ने एयरबेस से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और 9 बजकर 2 मिनट पर क्रैश हो गया। इससे पहले 6 जुलाई को वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग-23 जोधपुर में क्रैश हुआ था।

इसे भी पढ़ें: बिहार में लुढ़क तापमान, अगले 24 घंटे तेज बारिश के आसार

बता दें कि, जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग-21 विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी। वायुसेना ने बताया था कि, विमान नियमित उड़ान पर था। वह दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हुआ।

इसे भी पढ़ें: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, राष्टपति और पीएम मोदी ने दी बधाई