मुजफ्फरपुर कांड: मंजू वर्मा ने इस्तीफा देने के बाद दिया यह बयान

by Mahima Bhatnagar

पटना। बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार शाम उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार सरकार को सौंपने के बाद कहा कि, ‘मेरे पति निर्दोष हैं’। उन्हें गलत इल्जाम में फंसाया जा रहा है। बात दें कि, मंत्री मंजू वर्मा के पति पर मुजफ्फपुर बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से कथित संबंध के आरोप लग रहे थे।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामला: समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने नीतीश सरकार को सौंपा इस्तीफा

इस्तीफा सौंपने के बाद मंजू वर्मा ने कही ये बात

मंजू वर्मा ने अपना इस्तीफा नीतीश सरकार को सौंपने के बाद कहा कि, मैंने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दिया है और मैं आज भी कह रही हूं कि मेरे पति निर्दोष हैं। मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मैं बिहार का राजनीतिक चेहरा हूं, मैं जिस पद पर हूं उसे लेकर ब्रजेश से बातचीत होती थी। ब्रजेश ठाकुर की मेरे पति से भी बात होती थी। लेकिन ये कौन जानता था कि वह बालिका गृह में क्या करता था?

इसे भी पढ़ें: करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान हुई भगदड़, 2 की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा कि जब ये बात मीडिया में आई कि ब्रजेश ठाकुर से मेरे पति की जनवरी से मई तक 17 बार बात हुई है तो इसे तूल दिया जा रहा था। इसे लेकर ही मैंने ये डिसीजन लिया कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए और मैंने इस्तीफा मुख्यमंत्री जी को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें: LIVE: डीएमके प्रमुख की अंतिम यात्रा शुरू, उमड़ा जनता का हुजूम