पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में छात्रों ने किया हंगामा,हुई फायरिंग

by TrendingNews Desk
बिहार

बहादुरपुर थाने के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और विरोध करने पर गार्ड को ही बुरी तरह पीट दिया। हुआ यूँ कि विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जैसे ही फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने डांस करना शुरू किया, वैसे ही छात्र हंगामा करने लगे। कोई छात्र कुर्सी पर तो कोई स्टेज पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। ये सब होता देख वहां के गार्ड मंटू शर्मा ने विरोध किया तो छात्र उनसे ही भीड़ गए और फिर गार्ड मंटू शर्मा की पिटाई कर घायल कर दिए। अंत में अपने बचाव में मंटू शर्मा ने अपने पिस्तौल से एक राउंड फायर किया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी और कई छात्र वहां से भाग गये।

यह भी पढ़ें-बिहार बीजेपी विधायक आनंद भूषण पाण्डेय का निधन,CM ने जताया शोक

हंगामे की सूचना मिलने पर तुरंत ही पुलिस वहां पहुंच गयी तो बचे हुए छात्र भी वहां से भाग गए। इस संबंध में मंटू शर्मा के बयान के आधार पर छात्रों के खिलाफ बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मारपीट-फायरिंग के बाद अंत में कार्यक्रम को बंद करना पड़ा।