पतंजलि डेयरी की हुई एंट्री, अब मिलेगा दूध-दही और पनीर

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव अपनी संस्थान पतंजलि के दायरे को बढ़ाने जा रहे हैं। आज पतंजलि ने दूध, छाछ और पनीर की इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। रामदेव ने इसका ऐलान तालकटोरा स्टेडियम में किया।

इसे भी पढ़ें: आज घरों में होगा गणपति का आगमन, जानें विधि और पूजा का शुभ मुहूर्त

उन्होंने आज कुल पांच नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। साथ ही साथ यह भी बताया कि वो इस दिवाली पर पतंजलि के कपड़े के प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि, कपड़ों में जींस, पैंट, शर्ट, कमीज, जूते, साड़ी सब कुछ मिलेगा। बता दें कि रामदेव की कंपनी पतंजलि इससे पहले फुटर सामान, घरेलू सामान की इंडस्ट्री में अपना दबदबा मनवा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में प्रसिद्ध है शिव-पार्वती का यह मंदिर, जानें क्या है खास

लॉन्च किए यह प्रोडक्ट
  • डेयरी प्रोडक्ट्स (गाय दूध, दही, छाछ, पनीर)
  • दुग्धामृत (चारा)
  • फ्रोजन सब्जी
  • सोलर पैनल, सौलर लाइट
  • पीने का फिल्टर पानी

इसे भी पढ़ें: क्या है गुप्तधाम की महिमा, शिव भगवान के वहां विराजने के पीछे की कहानी