साईं समाधि को पूरे हुए 100 साल, पीएम मोदी ने की शिरडी में विशेष पूजा

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। साईं बाबा की समाधि को आज 100 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शिडी में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शिरडी के साईं मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पर साईं की विशेष पूजा की, इस पूजा में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विघासागर राव भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में फिर शुरू हुई पोस्टर वॉर: तेजस्वी बने राम, नीतीश को दिखाया रावण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का जारी किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने लाभार्थियों से बात की। अब से कुछ देर में वे एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला मामला: नहीं मिली महिलाओं को मंदिर में एंट्री, कई जगह लगी धारा 144

कई परियोजनाओं का करेंगे भूमि पूजन

प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कुछ देर के लिए दुनियाभर में ठप होने के बाद दोबारा शुरू हुआ यूट्यूब