तेजस्वी का नीतीश पर वार, कही ये बात

by Mahima Bhatnagar

पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग ने बिहार राजनीति में खलबली मचा दी है। जिसका सबसे ज्यादा असर आरजेडी पार्टी पर दिखाई दे रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर कहा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए नीतीश कुमार को संयुक्त राष्ट्र और जी-8 से संपर्क करना चाहिए। आगे उन्होंने लिखा, नीतीश कुमार अब जनता को बेवकूफ बना रहे रहे हैं। क्योंकि केंद्र सरकार उनकी मांगों को पहले ही खारिज कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के आश्रय ग्रह में महिलाओं को यौन शोषण से बचाने के लिए होगी ट्रांसजेंडर गार्ड की तैनाती

उन्होंने कहा, नीतीश चाचा जी, अब आप को बिहार के लिए विशेष दर्जा मांगने के लिए यूएन और जी-8 से संपर्क करना चाहिए। लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दीजिए। आप किससे मांग रहे हैं। आप अपने गठबंधन भागीदार बीजेपी के सिर पर सवार हो जाइए, पीएम के उन वीडियो को चलाइए जिसमें उन्होंने बिहार के लिए विशेष दर्जे की बात कही है, और वादा किया है।

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में भरभरा कर गिरी इमारत, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

इससे पहले भी तेजस्वी कई बार नीतीश पर निशाना साध चुके हैं। कभी वो लालू और नीतीश की मुलाकात के मुद्दे को उठाते हैं तो कभी उनके घर पर आने पर रोक लगा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार की नई मुहिम, ब्लड बैंक को इंटरनेट से किया जाएगा कनेक्ट