पीएम मोदी ने कल दिनभर किया मंथन, फिर भी कम नहीं हुए पेट्रोल-डिजल के दाम

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में मिली छूट अब खत्म हो गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। जिसके कारण आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए।

इसे भी पढ़ें: हत्या मामले के आरोपी रामपाल को मिली आजीवन कारावास

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम 82.83 प्रति लीटल, 75.69 प्रति लीटर हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: आज है नवरात्री का सातवां दिन, इस दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा

बता दें कि तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 4 अक्टूबर को इनकी कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी ढाई रुपये की राहत जनता को दी थी। इस तरह जनता को पेट्रोल डीजल की कीमतों में ढाई से पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिली थी। लेकिन अगले ही दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से चढ़ने लगी।

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली की हवा में घुलने लगा जहर, आपात योजना होगी लागू

कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखने वाले अर्थशास्त्रियों का कहना है कि दुनिया में लगातार बढ़ रही क्रूड ऑयल की कीमतों की वजह से दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है।