करुणानिधि की विरासत के हकदार बने स्टालिन, बने डीएमके अध्यक्ष

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजनीति में आज नया मोड़ आने जा रहा है। डीएमके प्रमुख और तमिननाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन के बाद आज उनके बेटे एम.के.स्टलिन औपचारिक रूप से पार्टी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। स्टालिन पिछले काफी लंबे समय से बतौर कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी को चला रहे है।

इसे भी पढ़ें: अमर सिंह ने जमकर बोला आजम खान पर हमला, कही ये बात

बता दें कि, पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ स्टालिन का नाम आगे रखा था, जिसके बाद आज उन्हें यह पद दिया गया है। अभी तक डीएमके के इतिहास में स्टालिन पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने वाले दूसरे नेता हैं। इससे पहले करुणानिधि 49 साल तक पार्टी के अध्यक्ष रहे थे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में शर्मसार घटना: स्कूल जाने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि उनके दिवंगत पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के बीमार रहने के कारण अधिकांश समय घर में ही बिताने पर स्टालिन को जनवरी 2017 में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

इस बीच, स्टालिन के भाई अलागिरी ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पार्टी में जगह नहीं मिलती है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।

इसे भी पढ़ें: रक्षा बंधन के मौके पर पीएम मोदी ने इन महिलाओं को किया ट्विटर पर फॉलो