दिल्ली में जमींदोज हुई 4 मंजिला इमारत, 7 लोग घायल

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दिल्ली के भारत नगर इलाके में बुधवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत जमीदोज हो गई। इस घटना में लोगों के घायल होने की खबर है। जैस ही हादसे की खबर मिली राहत बचाव दल ने लोगों को वहां से निकालने का काम शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: 86 के हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी-पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

मिली जानकारी के अनुसार, मलबे में अभी 20 से 25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके लिए राहत बचाव कार्य जारी है। हर कोई अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रहा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है। बल्कि, इससे पहले भी कई इमारतें जमींदोज हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: म.प्र रैली: पीएम मोदी ने इस तरह दिया विपक्ष को जवाब

हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी इलाके के विजय विहार कॉलोनी में बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिर गई थी। इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई थी. हादसे में 2 लोग भी घायल हुए थे।

खोड़ा में भी गिरी थी इमारत

गाजियबाद के खोड़ा इलाके में भी एक 5 मंजिला इमारत गिर गई थी। इससे पहले नोएडा के शाहबेरी में दो मंजिला इमारत गिर थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में भी 5 मंजिला इमारत गिर गई थी।

इसे भी पढ़ें: म.प्र में आज बीजेपी फूकेगी बिगुल, जुटेंगे 10 लाख कार्यकर्ता