…ये क्या पीएम मोदी को मिली राहुल की झप्पी, सब हो गए हैरान

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on

नई दिल्ली। राहुल गांधी वैसे तो पीएम मोदी पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन शुक्रवार को संसद में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर सब दंग रह गए। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी को गले लगा लिया।

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव: आज पूरी होगी राहुल की ‘मुराद’, PM के सामने खुलकर बोलने का मिलेगा मौका!

उनके इस जैस्टर से एक पल को पीएम मोदी भी दंग रह गए। इसके बाद पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी से हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने पीएम मोदी से गले मिलने के बाद कहा कि, हिंदू होने का मतलब यही होता है।

इसे भी पढ़ें: निशाने पर लगा मोदी सरकार की तीर, बागी नेता ने किया पार्टी का सपोर्ट

हालांकि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि यह संसद है, यहां मुन्ना भाई की पप्पी-झप्पी नहीं चलेगी। दरअसल राहुल गांधी ने अपने संबोधन में नोटबंदी, राफेल डील जैसे मसलों को उठाकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन समेत पूरी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने जारी की 100 के नए नोट की पहली तस्वीर

इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही भी बाधित हुई। बीजेपी के हंगामे के बाद जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो राहुल गांधी ने किसान लोन माफी और मॉब लिन्चिंग के मसले उठाए। राहुल गांधी ने एक इंटरनैशनल मीडिया हाउस का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार बाहर लिखा जा रहा है कि हिंदुस्तान अपनी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहा।