आज राज्यसभा में पेश को ट्रिपल तलाक बिल, अमित शाह ने बुलाई बैठक

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। ऐसे में केंद्र सरकार आज अति महत्वपूर्ण तीन तलाक बिल संसद में पेश कर सकती है। मोदी कैबिनेट ने गुरूवार को इस बिल में कई संशोधन किए हैं, जिसके बाद अब ये बिल पास होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, इस बिल में कांग्रेस ने कई तरह की कमियां बताई थीं, जिसके बाद बिल को संशोधित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: केरल में बरपा कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 22 लोगों की मौत

बीजेपी दफ्तर में हुई बैठक

तीन तलाक बिल पर रणनीति को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय कार्य मंत्री अंनत कुमार के दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। जिसमें अमित शाह, अंनत कुमार के अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: एनडीए के हरिवंश सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति

संशोधन में किया गया यह बदलाव

आपको बता दें कि, तीन तलाक के मामले को गैर जमानती अपराध माना गया है, इसके मुताबिक तलाक देने वाले को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी। लेकिन संशोधन में बदलाव करने के बाद अब मजिस्ट्रेट को जमानत का अधिकार दिया जा रहा है। साथ ही विधेयक में एक और संशोधन किया गया है जिसमें पीड़ित के रिश्तेदार जिससे उसका खून का रिश्ता हो भी शिकायत दर्ज कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रेजश ठाकुर का महिलाओं ने किया ये हाल