केरल में बरपा कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 22 लोगों की मौत

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश और भूस्खलन के कारण अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हालात इतने खराब हो गए हैं कि, कोचीन एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई से एनडीआरएफ की चार टीमें केरल के लिए रवाना हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: एनडीए के हरिवंश सिंह बने राज्यसभा के उपसभापति

पेरियार नदी का बढ़ा जलस्तर

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पेरियार नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। वहां किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं कराई जा रही है। सीआईएएल के प्रवक्ता ने कहा कि ऐहतियाती कदम उठाते हुए हम दोपहर एक बजकर 10 मिनट के बाद विमानों का यहां उतरना बंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रेजश ठाकुर का महिलाओं ने किया ये हाल

बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही हुई प्रभावित

मूसलाधार बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई जगह तो रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण कई ट्रेन रद्द कर दी गई है।